बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में दो युवकों को अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूमने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले एक महीने में करीब दो दर्जन पिस्टल पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस को अंदेशा है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में अवैध पिस्टल व अन्य हथियार लोगों के पास है।
पुलिस ने दो दिन पहले ही तीन युवकों को गिरफ्तार करके चार पिस्टल बरामद की थी। अब दो और युवकों को दबोचकर उनसे दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक युवक को जयपुर-जोधपुर बाइपास पर पकड़ा है। युवक पुरानी गिन्नाणी निवासी जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद माली है। उसके पास पिस्टल के साथ ही एक जिंदा कारतूस भी थी। इसके अलावा एक अन्य युवक को शिवबाड़ी श्मसान भूमि के सामने से गिरफ्तार किया। गजनेर में रहने वाले मामराज भार्गव से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। महज तीन दिन में ही छह पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हो गए हैं।
सिकन्दर पकड़ से बाहर
बीकानेर में अवैध रूप से हथियार बेचने के आरोप में पुलिस ने पिछले दिनों सिकन्दर नामक युवक पर स्नढ्ढक्र दर्ज की है। सिकन्दर की तलाश की जा रही है लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा। उसी ने बीकानेर के युवाओं को सबसे ज्यादा हथियार बेचे हैं। उसके खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।