शहर में आसाम से सूखी चाय मंगवाकर सप्लाई करने के बहाने कार में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने की। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रभुराम विश्नोई (35) धोरीमन्ना, बाड़मेर का रहने वाला है। वह पिछले लंबे अरसे से जयपुर के प्रताप नगर में सेक्टर 28 में रहता है।

यहां दुकानों पर सूखी चाय बेचने का व्यवसाय करता है। आरोपी प्रभुराम बाड़मेर जाकर ड्रग्स पेडलरों से सस्ते दामों में डोडा पोस्त चूरा खरीदकर जयपुर लाता था। यहां चाय के बैग्स में डोडा पोस्त की थैलियां छिपाकर अपने ग्राहकों तक सप्लाई करता था और मोटा मुनाफा कमा रहा था। वह फुटकर व्यापारियों को भी डोडा पोस्त बेचता था।

कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने परकोटे में छोटी चौपड़ पर एक कार में पकड़ा
डीसीपी क्राइम योगेश यादव ने बताता कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में शहर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई थी। इस बीच कमिश्नरेट की सीएसटी को सूचना मिली थी कि प्रभुराम यहां जयपुर शहर के परकोटे में अवैध रुप से डोडा पोस्त बेच रहा है। तब पुलिस टीम ने प्रभुराम पर निगरानी रखी। वह कार में चाय सप्लाई करने के बहाने छोटी चौपड़ पहुंचा।

तभी सीएसटी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई द्वारका प्रसाद, हैडकांस्टेबल उम्मेद सिंह, हैडकांस्टेबल महिपाल गुर्जर व कांस्टेबल राजबीर की टीम ने आरोपी प्रभुराम को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं, प्रभुराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।