
बीकानेर। शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि बीछवाल हैड वर्क्स पर पंप मोटर और वॉल्व की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते यह कटौती की जा रही है।
किन क्षेत्रों में होगी आपूर्ति बाधित?
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश चंद माली के अनुसार, बीछवाल हैड वर्क्स से जुड़े सुभाषपुरा, इन्दिरा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, धोबीधोरा, डुप्लेक्स कॉलोनी, सांखू डेरा, जय नारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुलगंज, रथखाना, पवनपुरी, रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार, खतूरिया कॉलोनी, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में आंशिक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं, जैल जोन हैड वर्क्स से जुड़े धोबी तलाई, जोशीवाड़ा, गोगागेट, रानी बाजार और कोटगेट जैसे इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी।
मरम्मत कार्य के चलते जल संकट
जलदाय विभाग आमतौर पर इंदिरा गांधी नहर में पानी की कमी के कारण आपूर्ति रोकता है। लेकिन इस बार मरम्मत कार्य के लिए जलापूर्ति में कटौती की जा रही है। विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में अन्य सप्लाई स्टेशनों पर भी काम किया जा सकता है, जिससे जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।