प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक पौधा अनिवार्यत: लगाए :डॉ कल्ला

डॉ कल्ला ने किया पौधारोपण, अभाव अभियोग सुने

बीकानेर, 5 अगस्त। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अनिवार्यत: लगाना चाहिए। सोमवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय में पौधारोपण करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति जब पौधारोपण का महत्व समझेगा और अपने आस-पास पौधे लगाएगा तभी धरती की आबोहवा सुधरेगी और पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पौधारोपण करना चाहिए व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। हम न केवल पौधे लगाएं बल्कि इनकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल (ग्रामीण) के एल घूघरवाल, तथा पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल तथा बीकेईएसएल के अभियंता शांतनु भट्टाचार्य उपस्थित थे।


आमजन के अभाव अभियोग सुने
डॉ कल्ला ने अपने आवास पर जन अभाव अभियोग सुने। इस अवसर लोगों की ओर से पानी बिजली की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि बिजली से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता लेकर त्वरित निस्तारित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बीकेईसीएल की ओर से की जा रही बिजली आपूर्ति के दौरान कई स्थानों पर ट्रिपिंग की शिकायतें मिल रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग होना कंपनी की कमजोर कार्यशैली की ओर इशारा करता है। ट्रिपिंग तत्काल प्रभाव से रूके और इस तरह की शिकायतें मिलने पर सुधार किया जाए अन्यथा कार्यवही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही है कि कम बिजली उपभाग के बावजूद भी बड़ी राशि के बिजली के बिल जारी किए जा रहे हैं। इस तरह की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित को राहत दी जाए।

डा कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जरूरतमंद और गरीब, वंचित व्यक्ति को राहत देना है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियंता यह ध्यान रखे कि गरीब लोगों के बिजली बिजलों में अनियमितताएं न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *