अजमेर की अराई थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी 9 किलो डोडा पोस्त काले रंग के कट्टे में ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अजमेर SP विकास शर्मा ने बताया कि देवपुरी से बरना की तरफ जाने वाली सड़क पर एक युवक दिखाई दिया। जिसके हाथ में काले रंग का कट्टा था। गश्त कर रही पुलिस जीप का ेदेखते हुए बचने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ा और नाम पता पूछा। उसने अपना नाम देवपुरी निवासी अनिल पुत्र मोरध्वज ब्राहम्ण (32) बताया। जब उसके कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें 9 किलो डोडा पोस्त का चूरा मिला। आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया। अजमेर ASP सुनील कुमार तेवतिया, DSP लोकेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम में थाना प्रभारी जयसुल्तानसिंह कविया, रामरतन, महेन्द्र , फारूख हसन शामिल थे। मामले की जांच रूपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खां को सौंपी गई है। आरोपी से बरामद माल को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Related Posts
पुलिस ने एंबुलेंस में मरीज की जगह ये क्या पाया ? देखे
बीकानेर। अब मादक पदार्थों के तस्करों ने अपने कारोबार को चलाने के लिए सरकारी व…
पड़ोसी के घर में बैठे थे, आवाज आई तो दोड़कर पहुंचे; हो चुकी थी चोरी
बीकानेर । मुरलीधर व्यास नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा…
तस्कर को लिया पुलिस रिमांड
श्रीगंगानगर कोतवाली पुलिस ने बीकानेर से यहां हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किए…
