अजमेर की अराई थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी 9 किलो डोडा पोस्त काले रंग के कट्टे में ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अजमेर SP विकास शर्मा ने बताया कि देवपुरी से बरना की तरफ जाने वाली सड़क पर एक युवक दिखाई दिया। जिसके हाथ में काले रंग का कट्टा था। गश्त कर रही पुलिस जीप का ेदेखते हुए बचने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ा और नाम पता पूछा। उसने अपना नाम देवपुरी निवासी अनिल पुत्र मोरध्वज ब्राहम्ण (32) बताया। जब उसके कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें 9 किलो डोडा पोस्त का चूरा मिला। आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया। अजमेर ASP सुनील कुमार तेवतिया, DSP लोकेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित टीम में थाना प्रभारी जयसुल्तानसिंह कविया, रामरतन, महेन्द्र , फारूख हसन शामिल थे। मामले की जांच रूपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खां को सौंपी गई है। आरोपी से बरामद माल को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Related Posts
चोरी स्कॉर्पियो बाड़मेर में ट्रेलर से भिड़ी तो छोड़ भागे चोर
नागौर, कोतवाली थाना इलाके के हाउसिंग बोर्ड से तड़के 3 बजे चोरी हुई स्कॉर्पियों से…
दिन दहाड़े फायरिंग, फैली दहशत
बीकानेर। शहर में आये दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शुक्रवार सुबह…
डूबने से दो युवक-विवाहिता की मौत,नहर में मिला शव
बीकानेर। जिले के विभिन्न थाना इलाकों में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई।…
