बीकानेर। मंगलवार छात्र चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, राजूवास तथा स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय सहित कुल सत्रह संस्थानों की मतपेटियां डूंगर कॉलेज के स्ट्रांॅंग रूम में रखवा कर सील कर दी गयी हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि मतगणना दिवस यानी बुधवार को सभी संस्थान प्रात: नौ बजे से मतपेटियां डूंगर महाविद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद सभी शिक्षण संस्थानों की मतगणना 28 अगस्त को ही संबंधित संस्थान में ही सम्पन्न होगी।
डूंगर कॉलेज के मतदाताओं की मतगणना बुधवार 28 अगस्त को 11 बजे प्रताप सभागार में प्रारम्भ होगी। लिंगदोह समिति के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया लिंगदोह समिति की सिफारिशों के तहत ही सम्पन्न हुई। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस हेतु हर सम्भव प्रयास किया गया।
हालांकि संभाग की सबसे बड़ी कॉलेज डूंगर महाविद्यालय में कुछ छात्र फर्जी मतदान करने पहुंचे थे, जिनको कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया। मतदान को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। बता दें कि एमजीएसयू में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत रहा।
एमएस कॉलेज में कुल मतदान प्रतिशत 38.60 रहा। नोखा बागड़ी कॉलेज में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ, लूनकरणसर के राजकीय महाविद्यालय में 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ। खाजूवाला के राजकीय महाविद्यालय में 85.47 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले भर की सभी कॉलेजों की मत पेटियां डूंगर कॉलेज में रखी जाएगी।