बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर निर्धारित समयावधि में राहत प्रदान करें।


गौतम ने मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आमजन की समस्याएं सुने और उनका संभव बेहतरीन हल निकालकर प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

11 दिव्यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल

बीकानेर पंचायत समिति में जनसुनवाई शिविर की सूचना मिलने पर लालगढ़ की भंवरी देवी अपने पति के साथ जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुई। बीस साल से चलने-फिरने में असमर्थ भंवरी देवी ने अपनी शारीरिक अक्षमता के बारे में जिला कलक्टर को अपनी व्यथा सुनाई।

इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही इन्हें ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए। दोनों ही विभागों ने विभागीय औपचारिता पूरी करवाते हुए भंवरी देवी को ट्राई साइकिल प्रदान की।

इसके अलावा शिविर में ही तोलाराम,भंवरी पत्नी लाल चंद,सुनील कुमार,महेन्द्र सिंह,मोहन राम,कैलाश सांसी, अशोक कुमार,किसना राम, मोहन लाल,राम लाल को ट्राई साइकिल दी गई। कमला कंवर,कमल, भंवरी पत्नी लक्ष्मण,कमला पत्नी अशोक कुमार को व्हील चैयर और सुनील,राजूराम,अर्जुन सिंह व मोहन राम को बैसाखी दी गई।