जन्मदिन पर आमजन से मिली शुभकामनाओ से भावविभोर हुए जिला कलक्टर गौतम


डॉ.अमित पुरोहित ने लिखा शुभकामनाओ भरा विशेष पत्र

बीकानेर के लाडले हो चुके जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को शहरवासियो ने उनके जन्मदिन पर अपने अपने अंदाज मे बधाईया दी। वही सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अमित पुरोहित ने एक खुला शुभकामना पत्र लिखा।इस पत्र मे उन्होंने जहाँ कुमार पाल गौतम के लिए स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की ,वही पर बीकानेर मे पदस्थापन से लेकर आज तक बीकानेर को पूरा परिवार मान कर जो कार्य किए उनका भी जिक्र किया।उन्होंने जिस तरह कुशल प्रबन्धकीय एवं राहत भरे निर्णय दिए उससे ही हर शहरवासी के आँख मे लाडला होने का दर्जा मिल गया।यह पत्र डॉ. पुरोहित द्वारा उन्हें सोशल मिडिया के माध्यम से भेजा गया।फिर सामाजिक सरोकार-वश उनसे मुलाकात हुई तो यह पत्र उनके हाथ मे सौप कर बीकानेर वासियो की भावनाएं उन तक पहुचाई।

बीकानेर वासियो की भावनाओं एवं शुभकामनाओ को पत्र के रूप मे देखकर गौतम ने डॉ अमित पुरोहित एवं नगर निवासियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर उन्हें यह भी अवगत करवाया गया कि फेसबुक पर बने उनके फैन पेज पर लगभग 55 हजार लोगो ने गौतम को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *