बाहर से आए श्रमिकों से मिले, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देश
बीकानेर । जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार रात जिले के कोलायत उपखंड क्षेत्र का दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गौतम ने जिले के बाहर से आए 37 श्रमिकों से मुलाकात की और श्रमिकों के ठहरने के लिए धर्मशाला में की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी श्रमिकों के लिए खाने-पीने और रहने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा इनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाए।
कलक्टर ने ली जानकारी
जिला कलक्टर ने बाहर से पलायन करके आए इन मजदूरों और उनके परिवार जनों से बातचीत की। उनसे पूछा गया कि वे यहां किस कार्य से और कैसे आए हैं। इन सभी 37 श्रमिकों को जाट धर्मशाला में रुकवाया हुआ है।
जिला मजिस्ट्रेट गौतम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित की जाए तथा इन श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
इसके बाद गौतम उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लॉक डाउन के दौरान अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की तथा निर्देश दिए कि कोलायत क्षेत्र में भी स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग का कार्य नियमित रुप से हो तथा राज्य या देश से बाहर से कोई पहुंचा है तो उसकी जांच सुनिश्चित की जाए। गौतम ने कहा कि अधिकारी आमजन से संवाद बनाए रखें । गणमान्य लोगों तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। इस अवसर पर कोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।