मालपुरा. उपखंड के टोरड़ी गांव में रविवार को विवाहिता पुत्री को ससुराल नहीं भेजने के मामले को लेकर हुए विवाद में एक जने की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि टोरड़ी गांव की ऊपर की बाड़ी निवासी मोहनलाल की पुत्री की शादी स्टेशन ढाणी निवासी मांगीलाल कहार के पुत्र के साथ हुई थी। पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते विवाहिता ससुराल नहीं जा रही थी। इस पर उसके पिता मोहनलाल ने पुत्री की शादी दूसरी जगह कर दी, जिसे लेकर समाज के लोगों द्वारा बैठक कर मामले का निस्तारण किया जा रहा था। इसी दौरान फोटो खींचने के मामले को लेकर विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें मोहनलाल कहार, सुरेश कुमार, रामलाल कहार व रामादेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा लाया गया। जहां मोहनलाल की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।