बीकानेर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) वृहद् स्तर पर शैक्षिक शोध कराने का निर्णय किया है। प्राचार्य दयाशंकर अरड़वतिया के अनुसार शोध कार्य के लिए जिले में कार्यरत सभी पीएचडी एवं एमएड योग्यताधारी, शैक्षिक अनुसंधान में रुचि रखने वाले सरकारी शिक्षक भाग ले सकेंगे।
इच्छुक शिक्षक अपना शोध शीर्षक 25 अगस्त तक संस्थान के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके साथ सहमति पत्र इसमें नाम, पदस्थापन संस्थान, योग्यता, शोध अनुभव व मोबाइल नम्बर का उल्लेख करना होगा। वर्ष पर्यन्त की तीन कार्य गोष्ठियों के माध्यम से तैयार शोध पत्र को संस्थन की ओर से प्रकाशित कर आरएससीईआरटी उदयपुर को भिजवाया जाएगा।