व्यास पार्क में नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर सम्पन्न

बीकानेर। लॉयन्स क्लब यूनिवर्सल, ऊर्जा, और पुष्करणा महिला मंडल के तत्वावधान में जस्सोलाई स्थित व्यास पार्क में नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। क्लब अध्यक्ष ऋषिराज थानवी ने बताया कि शिविर का आयोजन डिस्ट्रिक्ट के मधुमेह अवेयरनेस प्रोजेक्ट के तहत किया गया।

गंगानगर से ग्वालियर तक फैले डिस्ट्रिक्ट 3233श्व-1 में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। अनामिका शर्मा ने बताया कि 80 से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए। शिविर का मुख्य उद्देश्य शहर के अंदरूनी क्षेत्र के रहवासियो को लाभ प्रदान करना था।

पुष्करणा महिला मंडल की अध्यक्ष व लॉयन्स क्लब की रीजन चेयर पर्सन अर्चना थानवी, जोन चेयर पर्सन इन्द्र कुमार चांडक व यूनिवर्सल के चार्टर प्रेजिडेंट उमेश थानवी ने शिविर का उदघाटन किया सचिव रविन्द्र जी जोशी अशोक जोशी, डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, सुमन ओझा, मंडल सचिव शारदा पुरोहित मंडल कोषाध्यक्ष मीनाक्षी हर्ष, राजश्री मांकड़ ने सेवायें प्रदान की।

मधुमेह जाँच संबंधी सेवाएं नर्सिंग स्टाफ मुस्कान द्वारा प्रदान की गई। परकोटे के रहवासियो भँवरजी, श्याम सुंदरजी आदि ने कैम्प की सराहना की तथा प्रत्येक माह प्रथम या द्वितिय शनिवार को नि:शुल्क कैम्प लगाने की गुज़ारिश की है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। कैम्प में अविनाश जोशी का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *