देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जयपुर एनडीपीएस कोर्ट में सहायक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आक्रोशित बीकानेर के न्यायिक कर्मचारियों की ओर से कर्मचारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगाया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी की अगुवाई में धरने पर बैठे न्यायिक कर्मचारियों ने रोष जताया कि सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की जयपुर के एक न्यायिक अधिकारी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी जांच किये बिना ही उनका जयपुर मुख्यालय पर पोस्टमार्टम करवाने की बजाय बगरू ले जाकर पोस्टमार्टम करवाना और परिवारजनों को आत्महत्या की सूचना देना संदेह के घेरे में आता है। जिसकी जांच होनी चाहिए। संघ की ओर से एफआईआर की बात कही तो वो भी अभी तक नहीं की गई है। साथ ही मृतक कर्मचारी के परिजनों के आश्रित को नौकरी के अलावा पचास लाख का मुआवजा देने की मांग भी की है।
मांगें पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश की घोषणा भी की गई है। संगठन के संरक्षक गिरिराज बिस्सा ने बताया कि दो दौर की वार्ता हो चुकी है,किन्तु सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आएं है। तीसरी दौर की वार्ता में एफआईआर दर्ज करने पर सहमति बनी है,जब तक संबंधित अधिकारी पर एफआईआर दर्ज नहीं होती। धरना अनवरत जारी रहेगा।