रामदेवरा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, जैसलमेर के बाबा रामदेव मेले के लिए श्रद्धालु श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पैदल रवाना हो रहे हैं। श्रीगंगानगर से भी शनिवार को पांच जत्थे रवाना हुए हैं। जत्थे करीब पांच सौ किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे। श्रीगंगानगर से रवाना हुए जत्थों में उत्साह देखते ही बनता था। इनका कहना था कि नाचते-गाते झूमते हुए जाएंगे।

बाबा के मंदिर में जमकर झूमे
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शनिवार को श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना हुए। हाउसिंग बोर्ड से भी एक जत्थे ने रवानगी ली। यह जत्था शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस के रूप में रवाना हुआ और बाबा को धोक लगाते हुए रवानगी ली। शहर के सूरतगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से रवाना हो रहे जत्थे में शामिल मदन और उसके साथियों ज्योति, संतरो आदि का कहना था कि बाबा के रंग में रंगे हुए हैं। उनका कहना था कि श्रीगंगानगर से रामदेवरा तक लगने वाले भंडारों में बाबा का प्रसाद लेंगे और भाद्रपद शुक्ल दशमी को बाबा को धोक लगाएंगे।

हर साल बाबा के मेले के लिए रवाना होते हैं श्रद्धालु
मंदिर के पुजारी पंडित ललित शर्मा ने बताया कि हर साल शहर के अलग-अलग हिस्सों से मेले से करीब पंद्रह दिन पहले श्रद्धालु रवाना होना शुरू हो जाते हैं। शनिवार को सुबह से तीन जत्थे रवाना हो चुके हैं। अभी दिन में दो और जत्थे पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में पांच सितम्बर को बाबा का मेला भरेगा। इस दिन सुबह साढ़े पांच बजे आरती के बाद दर्शन शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *