रीट रिजल्ट में नॉर्मलाईजेशन की मांग : अभ्यर्थी बोले- 23 जुलाई को दूसरी पारी का पेपर सबसे कठिन, बोर्ड नहीं माना तो जाएंगे कोर्ट, देखे खबर

जयपुर, राजस्थान में रीट परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ही व्यवहार शुरू हो गया है। पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाईजेशन के आधार पर रिजल्ट जारी करने की मांग की है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा है कि 23 और 24 जुलाई को दोनों दिन चारों पेपर अलग-अलग श्रेणी के थे। लेकिन 23 की दूसरी पारी का पेपर कठिन जबकि पहली पारी का सरल था। इसी तरह 24 को भी दोनों पेपर के सवालों के स्तर में अंतर था। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन के आधार पर ही रिजल्ट जारी होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे। 23 जुलाई को दूसरी पारी की परीक्षा देने वाली सरोज ने बताया कि इस बार चारों दिन अलग-अलग पेपर के स्तर में काफी अंतर था। मैंने 23 जुलाई को दूसरी पारी की परीक्षा दी थी। जिसका पेपर काफी कठिन था। ऐसे में मेरे मार्क्स 60% से भी कम आ रहे हैं। जबकि उसी दिन पहली पारी का पेपर काफी सरल था। जिसमें स्टूडेंट्स के आसानी से 70% तक नंबर आ रहे है। ऐसे में अगर नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा। तो हम कोर्ट जायगे और अपनी वाजिब मांग के लिए लड़ेंगे।

सवालों पर उठे सवाल
रीट परीक्षा के पेपर को लेकर भी बेरोजगारों ने कई सवाल उठाए है। अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 जुलाई को दूसरी पारी की परीक्षा में सवाल आऊट ऑफ सिलेबस भी आया। अभ्यर्थियों ने बताया कि डी सीरिज के प्रश्न संख्या 95 में पुरातत्व से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया। जो सिलेबस में शामिल नहीं था। इसके अलावा प्रश्न संख्या 96, प्रश्न संख्या 104, प्रश्न संख्या 115, प्रश्न संख्या 131 भी आऊट ऑफ सिलेबस रहे। इसी दिन पहली पारी में पूछे गए प्रश्न संख्या 116 के सभी विकल्पों को अभ्यर्थियों ने गलत बताया है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को रीट की आंसर-की का इंतजार है।

जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

  • राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
  • लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
  • 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी साल सितंबर तक जारी किया जाएगा।
  • अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *