धौलपुर। धौलपुर में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार ग्वालियर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। वह परीक्षा देकर जयपुर से लौट रहा था। जबकि ट्रक ड्राइवर और खलासी समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। स्लीपर कोच बस जयपुर से ग्वालियर जा रही थी। फिलहाल, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 5 बजे धौलपुर के पंचगांव में हुआ। हाइवे पर डिवाइडर नहीं हैं। बस जयपुर से ग्वालियर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर की तरफ आ रहा था। हाइवे पर दोनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क किनारे पलट गया। वहीं, बस का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्वालियर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस में करीब 35 सवारियां थीं। हादसे के वक्त ज्यादातर सवारियां नींद में थी। ऐसे में टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

रेलवे की परीक्षा देने जयपुर आया था, रास्ते में मौत
हादसे में ग्वालियर के रहने वाले युवक स्वप्निल कौशिक की मौत हो गई। वह जयपुर में रेलवे की परीक्षा देने आया था। लौटते वक्त हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्वप्निल के सिर में चोट लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हादसे के बाद हाइवे पर जाम, क्रेन से हटाए वाहन
हादसे की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पंचगांव चौकी प्रभारी कुंज बिहारी शर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को क्रेन बुलाकर सड़क से हटाया गया। इसके बाद जाम खुला।