बीकानेर। 8 दिनों से लापता युवक शव शनिवार को इंदिरा गांधी नहर में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के भाखरांवाला निवासी मृतक के भाई रामरतन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसका भाई भागीरथ उर्फ भाला (45) 17 जून को घर से अपनी बाइक लेकर निकला था जो वापस नहीं लौटा। शनिवार को इंदिरा गांधी नहर में 559 आरडी पुल के पास शव मिला।