नहर मे मिला युवक का शव

बीकानेर। गुमशुदा युवक का शव नहर में मिला। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने कपड़ो से की। घटना छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की आरडी 742 इंदिरा गांधी नहर की है। इस संबंध में मृतक के भाई शेरपुरा निवासी तेजसिंह पुत्र भंवरसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसके भाई सतपाल सिंह (46) लापता हो गया था। जिसकी 17 जून को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उसी दिन पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिली कि इंदिरा गांधी नहर की आरडी 742 पर एक शव तैर रहा है। इस पर तेजसिंह पड़ोसियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और 18 जून को शव को नहर से बाहर निकाला लेकिन पानी में शव गल जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई। आखिरकार कपड़ो से शिनाख्त हुई कि मृतक उसी का भाई सतपालसिंह है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *