देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गंदे पानी के तालाब में डूबे युवक को करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। जिसके शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन साथियों के साथ शुक्रवार शाम को सूअर को पकडऩे के लिए गया था। बीछवाल थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो सूचना मिली उसके अनुसार विक्रम वाल्मीकि पुत्र रमेश निवासी सांगलपुरा सूअर की तलाश में बीछवाल स्थित गंदे पानी के तालाब में उतर गया। देखते ही देखते वह गंदे पानी में धंसने लगा।यह देख पास खड़े विक्रम के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे डूबने से नहीं बचाया जा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुला लिया। एसडीआरएफ के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि रविवार को कांस्टेबल रामचंद्र, ओम प्रकाश, जीवनराम, बलजीत, सुनील कुमार, नाहर सिंह, सुनील, राजेंद्र तथा सुनील कुमार की टीम मृतक की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू कर आज सुबह शव को ढूंढ निकाला।