26 नये पोजेटिव केस सहित आंकड़ा 3453 पंहुचा, पढ़े खबर

जयपुर। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 100 तक पहुंच चुका है। जबकि शुक्रवार को 26 नये नये पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें जयपुर में 6,उदयपुर में 2,पाली में 5,कोटा में 8,झालावाड़ में 2,अलवर में एक तथा अजमेर में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आंकड़ा बढ़कर 3453 हो गया है। आज सुबह एक जने ने दम तोड़ा है। वहीं 1903 रोगी अब तक स्वस्थ हुए है। राजस्थान के 33 में से 31 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। अब तक इस महामारी से दूर रहे जालौर व सिरोही जिलों में कोरोना ने दस्तक दी। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य प्रदेशों के मुकाबले अधिक होने के साथ ही मृत्यु दर भी कम है।

पांच जिले हुए कोरोना मुक्त
प्रदेश के पांच जिले हनुमानगढ़,चूरू,सवाईमाधोपुर,करौली एवं झुंझुनूं पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए। यहां सभी रोग स्वस्थ हो गए। उन्होंने कहा कि बेतहरीन क्वारेंटाइन,आइसोलेशन सुविधा,एक्टिव व पैसिव सर्विलांस और अधिक सैंपलिंग से यह संभव हुआ है। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का कहना है कि राज्य में में रिकवरी रेट 52 फीसदी और मृत्युदर 2.79 प्रतिशत है । उन्होंने दावा किया कि देश में सबसे अच्छी रिकवरी रेट राजस्थान में है और उसके बाद तमिलनाडु, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश राज्यों का नंबर आता है। उन्होंने स्वीकारा कि कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में तो राजस्थान शामिल है, लेकिन यहां रिकवरी रेट अधिक और मृत्यु दर कम होना भी अपने आप में रिकॉर्ड है।

केवल अब 2 जिले कोरोना से बचे
राज्य के 33 में से 31 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है । इनमें सबसे अधिक 1117 जयपुर में,जोधपुर में 842,अजमेर में 189,अलवर में 19,बांसवाड़ा में 66,बांरा व सिरोही में 1-1,बाड़मेर व जालौर में 3, भरतपुर में 116,भीलवाड़ा में 39,बीकानेर में 38,चित्तोडगढ़ में 116,चूरू में 14,दौसा व धौलपुर में 21-21,डूंगरपुर व सवाईमाधोपुर में 9-9,हनुमानगढ़ में 11,जैसलमेर में 35,झालावाड़ में 47,झुंझुनूं में 42,करौली व प्रतापगढ़ में 4-4,कोटा में 231,नागौर में 119,पाली में 53,राजसमंद में 6,सीकर में 8,टोंक में 136,उदयपुर में 18 व बीएसएफ के 42 जवानों के साथ ही ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग शामिल है। इनमें से 1903 लोग स्वस्थ हो चुक हैं । राज्य में अब केवल बूंदी एवं श्रीगंगानगर दो जिले कोरोना से बचे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *