राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर – बाड़मेर के साइकिलिस्ट का दबदबा

बीकानेर। 27 वीं राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर,सब जूनियर रोड साईक्लिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को नाल सिविल एयरपोर्ट चौराहे से हुआ। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्वाणा माइन्स एवं मिनरल्स के एमडी चन्द्रराज बैद ने किया। इस मौके पर बीकानेर साईक्लिंग संघ के अध्यक्ष मोहित बैद,राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा व आयोजन सचिव जी एस खत्री भी मौजूद रहे। सचिव विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। महिला व पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत मुकाबले आयोजित हुए। जिसमें दस किमी पुरूष वर्ग में पहले तीनों स्थान पर बीकानेर का दबदबा रहा। इसमें मुकेश गाट ने पहला,शेषपाल गाट ने दूसरा तथा सुभाष सारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 के दस किमी इवेन्ट में नागौर के नरेन्द्र कुमार ने प्रथम,बीकानेर के श्रवण राम गाट द्वितीय,बीकानेर के ही सुरेन्द्र गाट ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं दस किमी महिला वर्ग में बाडमेर का कब्जा रहा। बाड़मेर की मूली,संध्या व लक्ष्मी पहले तीन स्थानों पर रही। अंडर -18 महिला वर्ग के दस किमी इवेन्ट में बाडमेर की मोनिका ने प्रथम,हनुमानगढ़ की खुशबू ने द्वितीय तथा श्रीगंगानगर की अनमोलजीत कम्बोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *