क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बीकानेर। आज शुक्रवार को रेलवे ग्राउंड बीकानेर में सिख, पंजाबी,अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजन कमेटी के मोहित अरोड़ा और अश्वनी नैयर ने बताया कि आज Feb 11 और Dream Land टीम का प्रथम मैच हुआ जिसमें Dream Land टीम विजय हुई। आज के शुभारंभ मैच में पीएस इन्वेस्टमेंट के प्रमुख, शेयर सलाहकार पीयूष शंगारी, फल सब्जी मंडी, अध्यक्ष अरविंद मिड्डा, रामपुरा व्यापार मंडल, अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, पंजाबी महासभा के संरक्षक रवि चावला, युवा समाज सेवी नरेश खत्री (छाबड़ा), पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष किशन चावला, युवा समाजसेवी निखिल चावला, वैष्णो धाम अध्यक्ष सुरेश खिवाणी, दर्शना डायनिंग, ओनर शिव वर्मा, समाजसेवी विजय अलानी, समाजसेवी पूनम, समाजसेवी शिवशंकर मोदी
समाजसेवी सत्यनारायण बजाज आदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Ikonic Education एवं आयोजन कमेटी के रोहित खत्री एवं योगेश राजवानी ने बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि चावला और रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि विजेता को ₹31000 नगद और उपविजेता को ₹15000 नगद का इनाम के साथ ट्रॉफी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *