देवेन्द्र वाणी न्यूज़। पश्चिम बंगाल में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ। ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों के रेस्क्यू में जुट गए हैं।

– बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ते हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मारी है।
– हादसे में 5 लोगों की मौत, कई के घायल होने की खबर
– एनडीआरएफ और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।
– रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
– रेल मंत्रालय हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए है।
– ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
– हादसे के चलते अगरतला-कोलकाता रेल रूट पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।