“कोरोना वॉरियर्स” घर से निकालेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई

जयपुर। पूरी दुनिया के लिए महामारी बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे “राजस्थान वॉरियर्स” के लिए राहत की खबर है। अब कोई भी मकान मालिक अपने यहां रह रहे “कोरोना वॉरियर्स” घर से निकालेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सख्त एक्शन लेते हुए ऐसे मामलों को अपराध की श्रेणी में माना है। चिकित्सा मंत्री ने साफ कहा है कि यदि ऐसे मामले आएंगे तो मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि वे मुश्किल हालात में चिकित्साकर्मियों का हौसला अफजाई करें।

किराए के मकानों में रहे जांबाजों से लोग बना रहे दूरी:
कोरोना महामारी में एक तरफ जहां चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर पीडि़तों को बचाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में किराए के मकानों में रह रहे इन जांबाजों से लोग दूरी बना रहे है. कई मामले ऐसे सामने आए, जिसमें मकान मालिकों ने “कोरोना वॉरियर्स” को घर खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने ऐसे सभी मामलों पर प्रसंज्ञान लेते हुए कहा है कि ऐसा करना अपराध है. प्रदेश में लोग नहीं समझेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इस बारे में एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने आदेश भी निकाले हैं।

राजस्थान की तैयारी:-
– कोरोना महामारी को मात देने के लिए चिकित्सा विभाग सजग और मुस्तैद
– सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन और आईसीयू के बैड्स में बढ़ोतरी
– मुख्यमंत्री के निर्देश पर 1 लाख बैड क्वारेंटाइन तैयार कर लिए गए
– एसएमएस में 3-4 विभागों के बैड्स को मिलाकर 500 बैड्स के आइसोलेशन की सुविधा, इनमें 54 आईसीयू बैड किए गए आरक्षित
– कोरोना के लिए अलग से ओपीडी चरक भवन में की गई शुरू, राजस्थान के होटल्स, हॉस्टल्स आदि को भी लिया जा रहा काम में
– चिकित्सा मंत्री का दावा, कोरोना से लडऩे के लिए उपकरण और सामग्री की नहीं आने देंगे कमी
– हाल ही वेंटिलेटर्स और उपकरण खरीदने के दे दिए है आदेश

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा किमिडिल ईस्ट से 277 लोगों को बचाकर भारत लाए लोगों को जोधपुर में आर्मी क्षेत्र में क्वारेंटाइन किया है। इनमें 149 महिला और 128 पुरुष है। इन सबकी जांच की गई है, जो नेगेटिव आई है। राजस्थान में इससे पहले जैसलमेर में 490 लोगों को इरान से लाकर क्वारेंटाइन किया गया था। हमने जोधपुर और अलवर में भी यह सुविधा विकसित की है।

– चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा की अपील, कोरोना की गंभीरता को समझे लोग
– कोरोना से दुनिया की स्थिति भयावह, अब तक 4 लाख 22 हजार से पॉजीटिव केसेज
– इनमें से करीब 19 हजार लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं
– इसके संक्रमण से पूरी दुनिया, देश और प्रदेश गुजर रहा है, जिसके चलते हमें सावधान होने की जरूरत है
– हम जागरूक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं
– इस दौर में सरकार जो भी कदम उठा रही है, उनका अक्षरश: पालन करना चाहिए।
– राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए एसडीएम, तहसील, जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम बनाया
– उनके नंबर आमजन की जानकारी के लिए प्रचारित-प्रसारित करवाए जा रहे हैं
– जो कोई भी व्यक्ति पड़ौसी राज्य या विदेश से गांव में आता है, तो वहां के ग्राम सेवक, पटवारी, सरपंच, मीडिया या अन्य जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है वे इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दे
– ताकि चिकित्सा विभाग समय पर उनकी स्क्रिनिंग कर सके. ऐसा करने पर हम कम्यूनिटी स्प्रेड से बच सकते हैं।

सूबे के मुख्यमंत्री ने 2 हजार करोड़ रुपए का पैकेज कोरोना महामारी से लडऩे के लिए देकर एक संकल्प लिया है कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। ऐसे में अब उम्मीद आमजन से ही है कि वे भी अपनी जिम्मेदारी को समझे, ताकि इस वैश्विक महामारी से हमारी मरूधरा को बजाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *