
बीकानेर, जिले में कोरोना के रोगी रिपोर्ट होने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को 13 नए रोगी रिपोर्ट हुए। जबकि जांच 948 की हुई। राहत की बात यह है कि मौत एक भी नहीं हुई। सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर जांच के दायरे को लगभग दोगुना कर दिया है। रेंडम टेस्टिंग की संख्या में भी बढ़ाई है। कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। अभी तक कोई गंभीर स्थिति सामने नहीं आई है।