राजस्थान के दो जिलों में अब कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है। यहां पिछले 6 दिन (1 से 6 जनवरी तक) की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी के भी पार चली गई है। वहीं 5 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना अब खतरा बन गया है, इन जिलों में संक्रमण की दर 3 फीसदी के नजदीक पहुंच गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ये मानता है कि किसी भी देश या राज्य में जब तक कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है, वह नियंत्रण में मानी जाती है यानी उसे नियंत्रित किया जा सकता है। संक्रमण दर इससे ऊपर जाने पर माना जाता है कि काेरोना अब अनियंत्रित हो रहा है। वहीं संक्रमण की दर जब 5 फीसदी को पार कर जाती है तो ये मानते है कि यह कम्युनिटी स्प्रेड होने लगा है। ऐसी स्थिति में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि व्यक्ति में ये संक्रमण आया कहां से है। इस स्थिति में कोरोना को बेकाबू माना जाता है।
इन जिलों में कम्युनिटी स्प्रेड हुआ
राजस्थान में जयपुर और जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यहां पिछले 6 दिन की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी से भी ऊपर बनी हुई है। जयपुर में औसत दर 8.03 फीसदी और जोधपुर में यह दर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि राज्य में कुल औसत दर अब भी 2.82 फीसदी है।
इन जिलों में खतरा बढ़ा
राज्य में जयपुर, जोधपुर के अलावा अब अलवर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में खतरा बढ़ने लगा है। यहां कोरोना संक्रमण की पिछले 6 दिनों की औसत दर 2.5 से 3 फीसदी के बीच पहुंच गई है। जिलेवार स्थिति देखें तो अलवर में 2.85, अजमेर में 2.53, कोटा में 2.46, भरतपुर में 2.46 और बीकानेर में 2.67 फीसदी की औसत संक्रमण दर है।