![609882-coronajanch](https://devendravani.com/wp-content/uploads/2022/05/609882-coronajanch-696x398.jpg)
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जहां हर दिन कोरोना के केस मिल रहे हैं। सोमवार की रिपोर्ट में छ: कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है। जिसमें नत्थूसर गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, सुनारों की बड़ी गुवाड़, चौखुंटी फाटक, इन्द्रा कॉलोनी, जेएनवी कॉलोनी आदि क्षेत्र शामिल हैं।