जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 12 घंटे में कोरोना की वजह से जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई, अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकडा 29 पहुंच गया है। वहीं प्रदेशभर में 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि दो दिन पुरानी मौत की चिकित्सा विभाग ने अब पुष्टि की। सर्वाधिक 18 केस कोटा में आए सामने, भरतपुर में एक, जयपुर में 13 नए पॉजिटिव केस मिले। झालावाड में 4 पॉजिटिव मिले. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 2000 पहुंच गया है। अब तक 473 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके है. इनमे से 193 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
गुरुवार को आये थे 76 केस:
राजस्थान में गुरुवार पूरे दिनभर में 76 नए पॉजिटिव मामले सामने आए ​थे। इनमें अकेले जोधपुर में सर्वाधिक 23 मामले सामने आए थे। इसके अलावा जयपुर में 15, अजमेर में 3, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झुंझुनूं 1, कोटा में 8, नागौर में 8 और सीकर में 2 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। ऐसे में राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 1964 पहुंच गया था। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से गुरुवार तक 28 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर:
प्रदेश में अब तक 1964 पॉजिटिव, 28 लोगों की हो चुकी मौत, प्रदेश के 33 में से 26 जिलों में कोरोना वायरस की दस्तक, अब तक सबसे ज्यादा जयपुर में 753 संक्रमित लोग,जोधपुर में 310, कोटा में 140, टोंक में 115, अजमेर में 106, भरतपुर में 107, नागौर में 93, बांसवाडा में 61, झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाडा में 33, दौसा में 21, झालावाड में 24, चूरू में 14, हनुमानगढ में 10, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, उदयपुर और सीकर में 4-4, करौली में 3, धौलपुर में 1, बाडमेर,सीकर, पाली और प्रतापगढ में 2-2 मामले आये सामने.इटली के 2 और ईरान से आये हुए 61 भारतीय समेत 1964 केस आये सामने।