कई शहरों में लौट के आया है कोरोना, हल्के में ना लें इसको, आज आए 5 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से, पढ़े ख़बर

देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या तो लगातार कम हो रही है लेकिन यह शून्य तक नहीं पहुंच रही है। हर रोज कभी शहरी व कभी ग्रामीण क्षेत्र से दो से चार संक्रमित मिल ही रहे हैं। मंगलवार को भी बीकानेर में पांच नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं। शाम तक इस संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।सोमवार को अपनी कोविड जांच कराने वाले जिन चार लोगों की रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजीटिव आई है, उनमें एक हनुमान हत्था क्षेत्र से है। सोमवार की रिपोर्ट में भी एक हनुमान हत्था क्षेत्र से था। पिछले कुछ दिनों से शास्त्री नगर से भी पॉजीटिव केस आ रहे हैं। मंगलवार की रिपोर्ट में भी एक शास्त्री नगर से है। वहीं बीकानेर के निकटवर्ती गांव गजनेर से एक ही परिवार को दो पॉजीटिव केस है। इनमें एक महज दस साल का बच्चा भी है।
खत्म हो रही है गंभीरता
एक साथ सैकड़ों केस वाले शहर में दो-चार केस आ रहे हैं तो इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। कई शहरों में कोरोना वापस लौटकर भी आया है। ऐसे में कोरोना को हल्के में लेना बड़ी गलती है। स्वयं प्रशासन भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। क्षेत्र में नए रोगियों के घरों के आसपास न तो आवागमन रोका जा रहा है और न क्वारेंटाइन क्षेत्र में पाबंदियां लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *