बीकानेर। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच बुधवार को पहली ही लिस्ट में 772 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या नौ हजार के करीब पहुंच गई है। एक बार फिर बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में हर चौथा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर, गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल और फोर्ट डिस्पेंसरी पर एक बार फिर पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकोलायत, लूणकरनसर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ में भी कोविड बढ़े। आज आये कोरोना संक्रमित मरीज पूनरासर, सेरूणा, देशनोक ब्लॉक, लखासर ,नापासर, सुरनाणा, श्री डूंगरगढ़, अर्जुन सर पटेल नगर बस स्टैंड लालगढ़, रेलवे स्टेशन लालगढ़, पवनपुरी, जय नारायण व्यास कॉलोनी ,बंगला नगर, विश्वकर्मा गेट, जेल रोड ,सादुल गंज ,भीनासर, तिलक नगर, चौखूंटी फाटक, करनी नगर ,रानी बाजार, गांधी कॉलोनी ,बंगला नगर, मिलिट्री हॉस्पिटल ,पीएस पूगल, सूर्या धर्मशाला ,वल्लभ गार्डन, जयपुर रोड, बीछवाल ,सुभाषपुरा, गैरसरियों का मोहल्ला, उद्रामसर, पीबीएम कैंपस, हनुमान हत्था, सागर रोड ,बीएसएफ केंपस, अंबेडकर कॉलोनी, लूणकरणसर ,पारीक चौक रामपुरा बस्ती, गोगा गेट, समता नगर, पुरानी गिनानी, माजीसा का बास ,भुट्टो का बास, सुदर्शना नगर, धर्मनगर द्वार ,बज्जू ,केके कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, यूजी बॉय हॉस्टल, केजी कांपलेक्स, चौधरी कॉलोनी ,कोठारी मेडिकल के पास ,सादुल गंज ,इंडस्ट्रियल एरिया, पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास, फड बाजार, कसाईयो की बारी ,मॉडर्न मार्केट ,मुक्ता प्रसाद नगर, सादुल कॉलोनी, गजनेर ,गडियाला ,एयरपोर्ट नाल स्टेशन, गोलछा चौक, मोहता चौक, दफ्तरी चौक ,दमानी चौक, बागड़ी मोहल्ला , लक्ष्मीनाथ जी घाटी,रांगड़ी चौक,भुजिया बाजार ,जैन कॉलेज के पीछे ,गांधी चौक गंगा शहर ,पुराना गंगा शहर, भीनासर ,बोथरा स्कूल के पास ,कुम्हारों का मोहल्ला, न्यू लाइन गंगा शहर, किसमीदेसर, इंदिरा चौक ,गंगाशहर ,उद्रामसर ,बालवाड़ी नोखा रोड, सुजानदेसर, चित्त्रा फैक्ट्री के पास, चोपड़ा बाड़ी ,सुथारों का मोहल्ला, भीनाशहर डागा गेस्ट हाउस के पास, गडसीसर रोड, देशनोक ,शिवा बस्ती ,विराटनगर ,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे ,डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, नत्थूसर बास ,विवेक नगर, चुंगी चौकी ,वेटरनरी कॉलेज ,जस्सूसर गेट, वैद्य मगाराम कॉलोनी, आडसर डूंगरगढ़ ,करमीसर ,पाबू बारी के अंदर ,अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर ,नगर निगम के पास,आचार्य चौक, नोखड़ा कोलायत, नाल ,मालासर, श्री रामसर, मुंधडो का चौक डागा चौक ,नापासर रेलवे स्टेशन के पास ,मूंडसर नापासर ,संपत पैलेस इत्यादि क्षेत्रों से हैं।