देश के कई हिस्सों में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद राजस्थान सरकार ने सतर्कता बरतते हुए मेलों व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। ऐसे में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 14 सितम्बर को होने वाला पूनरासर मेला इस बार भी नहीं होगा। पिछली बार भी कोरोना के कारण मेला नहीं हो पाया था।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने दैनिक भास्कर को बताया कि सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा रही है। ऐसे में पूनरासर मंदिर के पुजारियों से भी बातचीत की जा रही है। एक दौर की बातचीत में वो मेला नहीं लगाने की इच्छा जता चुके हैं, ताकि बीकानेर को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके। ऐसे में जल्द ही श्रीडूंगरगढ़ SDM भी जल्द आदेश जारी करेंगे। ये भी तय किया जा रहा है कि मेले के दिन सिर्फ पुजारी ही निर्धारित पूजा अर्चना करें। पैदल यात्रा करने वालों पर भी रोक लगाई जायेगी।
इन सभी पर रोक
बीकानेर प्रशासन ने बुधवार को जारी आदेश में भीड़भाड़ वाले आयोजन होंगे। सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों, मेलों, हाट बाजार की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं मिलेगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने सभी जिला कलक्टर्स को आदेश देकर सुपर स्प्रेडर बनने वाले कार्यक्रमों को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी कारण पूनरासर सहित सभी मेले व बड़े धार्मिक आयोजन भी बंद किए जायेंगे।