दीक्षांत समारोह पर लगा कोरोना का ग्रहण: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिए आदेश, 8 जनवरी को ऑनलाइन मोड में होगा आयोजन

राजस्थान विश्व विद्यालय 8 जनवरी को अपना 75वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन जयपुर में बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते नई गाइड लाइन जारी करते हुए समारोह में शामिल होने वाले लोगों की क्षमता 100 निर्धारित की गई है। जिसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अब 8 जनवरी को आयोजित होने वाला 75वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

दरअसल, राजधानी में कोरोना दोगुना स्पीड से बढ़ रहा है। सोमवार को 24 घंटे में जयपुर में 414 केस मिले हैं। रविवार को 224 नए मरीज मिले थे। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे। राजस्थान विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया कि 8 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह और 75वें स्थापना दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसके लिए विश्व विद्यालय द्वारा निमंत्रण पत्र भी प्रिंट करा लिए गए थे। लेकिन सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी होने के बाद राज्यपाल की ओर से कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि राजस्थान विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में इस साल 1 लाख 53 हजार डिग्री, 3 डिलीट की उपाधि, 472 पीएचडी की उपाधि सहित 117 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल का वितरण किया जाना है। जिसमें अब राज्यपाल कलराज मिश्र, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वहीं सभी विद्यार्थी भी ऑनलाइन ही शामिल होंगे। जबकि यूनिवर्सिटी कुलपति सहित अधिकारी कार्यक्रम से ऑफलाइन मोड से जुड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *