नहीं सुन रहे ठेकेदार, 3 दिन में थे सड़क सुधारने के आदेश

बीकानेर। जिले के पूगल बरजू फांटा से बरजू तक सड़क का मामला कई दिनों से चल रहा है बता दें कि डेढ़ करोड़ की लागत से बनी सड़क की स्थिति मात्र 5 घंटे में ही अव्यवथा में बदल गई थी जिसकी खबर 17 और 18 को भास्कर में प्रकाशित हुई थी जिससे बाद पीडब्ल्यूडी विभाग से जेईएन शुशिला फुलवरिया, क्वालिटी कंट्रोल के अधिशाषी अभियंता हरिराम मंडा, सहायक अभियंता अरविंद तिवाड़ी व पीडब्ल्यूडी विभाग एक्सईएन विजय शर्मा सहित टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर ठेकेदार को तीन दिन में सुधारने के निर्देश दिए थे।लेकिन सात दिन बाद भी सड़क नहीं सुधारने के बाद ग्रामीणों में भयंकर रोष है। बराला उपसरपंच अकबर शेख से मिली जानकारी के अनुसार अगर सड़क को सुधारने के लिए तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है प्रशासन की मिलीभगत के कारण ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसके कारण ग्रामीणों में भयंकर रोष है। ग्रामीणों में अजीज खान, हाजी खान, सफी खान ,रजाक खान , करीम शेख, आसूराम , मोटा राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *