बीकानेर उपभोक्ता जागरण मंच की आवष्यक बैठक षिवमन्दिर परिसर में आयोजित की गई आम उपभोक्ता मिषन के तरह उपभोक्ता के हित के लिए मंच के द्वारा समय समय पर होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने को लेर आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता जागरण मंच के प्रदेष अध्यक्ष श्री नृसिंह दास व्यास ने की उपभोक्ता मंच के संस्थापक अध्यक्ष खुषाल चंद व्यास ने बताया कि संगठन की सफलता व लोकहित कार्य करने से होगी व्यास ने बताया कि 15 मार्च को विष्वउपभोक्ता दिवस पर विषाल समारोह आयोजित किया जाना है इससे पूर्व हमें उपभोक्ताओं के साथ्ज्ञ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द कर मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान चलाने होगा। उपभोक्ता जागरण मंच द्वारा आयोजित मिटिंग के मुख्य अतिथि राश्ट्रीय उपभोक्ता परिक्षण सीसीआई के महासचिव सुरेष के व्यास ने कहा की कार्यक्रम की समुल्यता संगठित होकर की जा सकती है उसके लिये उपभोक्ता संगठन के जुड़े पदाधिकारी व उसके सदस्य को महिला षक्ति को साथ लेकर संगठित होकर उपभोक्ता हित में बढचढ़ कर कार्य करने की आवष्यकता है कार्यक्रम के विषेश अतिथि फन्नू महाराज, मंच की महिला महासचिव संगीता सिंह षेखावत, राश्ट्रीय अध्यक्ष संतोश पड़िहार ने भी प्रकाष डाला कार्यक्रम में संगठन की महिला प्रदेष अध्यक्ष राजूदेवी व्यास, षहर जिला महिला अध्यक्ष मूमताज षेख, प्रदेष उपाध्यक्ष लक्ष्मी तंवर ने 15 माच्र को आयोजित होने वाले कार्यक्रम विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
आज की अति आवष्यक बैठक में संगठन के सहसचिव तारादेवी स्वामी, सचिव रमण थानवी, कार्यालय मंत्री विश्णुदत्त ओझा, कोशाध्यक्ष राधेष्याम सारस्वत ने भी अपने विचार व्यक्त किये संगठन के षहर अध्यक्ष धनसुख आचार्य ने आज की बैठक में उपस्थित सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया।