बीकानेर – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला काँग्रेस का दो दिवसीय आवासीय शिविर आज गंगानगर रोड स्थित शगुन पैलेश में प्रारभ हुआ ध्वजारोहण के साथ उद्धघाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मंत्री प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंदराम मेघवाल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आज आवश्यकता इस बात की हो गयी है कि सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे  भ्रम को कैसे पहंचाने और उसकी वास्तविकता कैसे जनता के बीच लाया जाए उसके लिए ये प्रशिक्षिण शिविर लगाया गया है इसके माध्यम से कांग्रेस का नया सिपाही ये जानेगा की आज़ादी की लड़ाई में और आज़ादी के बाद खस्ताहाल में मिले देश को किसने आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया आज कई तरह के मिथ्यापरक पोस्ट देखने को आती है और देश की युवा पीढ़ी ज्ञान के अभाव में उसको सत्य मान लेती है इसी झूठ को बेनकाब करने के लिए ये शिविर कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जा रहे है जिससे जनता के सामने सटीक जानकारी जा सके  राजस्थान सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि में आप सबके लिए हर समय तैयार हूं  जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों को भी यही निर्देश दिए है कि किसी भी कार्यकर्ता और  आमजन का जायज कार्य रुकना नही चाहिए और आप भरोसा रखो इस बार अशोक गहलोत सभी वर्गों के लिए सौगाते लाएंगे जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि आज बीकानेर के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष दिन है इन दो दिनों में जयपुर से आये प्रशिक्षक कांग्रेसजनों को इतना मजबूत कर देंगे कि वे भाजपा के झूठ को तुरंत बेनकाब कर देंगे बस आप लोग दो दिन ध्यान लगाकर इनसे प्रशिक्षण प्राप्त करे और उसके बाद बूथ स्तर पर जाकर लोगो को जाग्रत करें ताकि आम आदमी को सत्यता का भान हो सके
यशपाल गहलोत ने कहा कि हमारी नैतिक जिमेदारी है कि हम आमजन को सेवा देते हुए उनको देश के सेवक और दुश्मनो के बीच फर्क समझाए
        आज के दिन में देहली से आये प्रशिक्षक कुलदीप पुनिया ने भारतीय संघर्ष में इतिहास को विस्तृत रूप से बताते हुए काँग्रेसजनो को निर्भीकता से अपनी बात रखने की शैली अपनाने को कहा
 मसूदा विधायक और बीकानेर शहर जिला कांग्रेस प्रभारी राकेश पारीक ने  देश की गौरवमयी यात्रा में कांग्रेस के योगदान पर अपनी बात कही प्रशिक्षक सीबी यादव ने संगठन के बूथ स्तर पर फैलाव सदस्यता अभियान पर विस्तृत से बात करते हुए समूह चर्चा से सुझाव मांगे
   सोशल मीडिया प्रभारी सायंतनी राय ने सोशल मीडिया की जानकारी देते हुए खासतौर से महिला कांग्रेस को इसमें बेहतर उपयोग करने की शैली सिखाते हुए सोशल मिडियाकी महता पर बात रखी
 पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने अपने उदबोधन में कांग्रेस और भाजपा के फर्क को समझाते हुए कांग्रेसजनों को हर स्थिति में तैयार रहने को कहा आज के प्रशिक्षण शिविर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस यूथ कांग्रेस अग्रीम संगठन  पार्षद के साथ प्रमुखकांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रसिक्षण लिया
     कल 21 फरवरी को सुबह 8 बजे प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ होगा जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया मौजूद रहंगे