कांग्रेस विधायक बोले, भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे

जयपुर। पिछले नौ माह से कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। भारत में तैयार हो रही वैक्सीन को लेकर हर तरफ उत्साह है। इसी बीच, वैक्सीन को लेकर नेताओं के कई तरह के बयान भी आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन का स्वागत करते हुए ट्वीत कर इसे देश की उपलब्धि बताया। गहलोत ने अपने ट्वीट में कोविड वैक्सीन बनाने के लिए भारत के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आजादी के बाद हमने विज्ञान के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया है। पिछले दिनों एक ट्वीट में गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

प्रदेश के सात जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जो सफल रहा। वैक्सीन आने पर तय प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उधर मुख्यमंत्री के बेटे व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि अभी तो वैक्सीन ट्रायल में ही है। आगे देखते हैं क्या होता है। वहीं, कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की घोषणा की है। बैरवा ने कहा कि यह भाजपा की वैक्सीन है, जिसे वे नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि कोरोना वायरस को लेकर जो पाबंदियां लगाई गई थीं, वे हटाई जानी चाहिए। इन पाबंदियो के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताते हुए नहीं लगवाने का ऐलान किया था। अखिलेश यादव की पार्टी के ही एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि हो सकता है यह वैक्सीन आपको नपुंशक नहीं बना दे। अखिलेश यादव और आशुतोष सिन्हा के बयान की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच, अब राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने इसको लेकर विवादित बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *