बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को केवल गुमराह करने का काम किया है।
वासनिक सोमवार को बीकानेर में स्थानीय राजमंदिर सभागार में स्थानीय उधमियों व व्यापारियों की ओर से आयोजित स्वागत समारोह व विकास परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उन्होंने बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला तथा बीकानेर पूर्व के प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर को जिताने की अपील की।
वासनिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर सत्ता हासिल की है। पीएम मोदी व उनकी टीम ने जनता से किया एक भी वादा किया पूरा नहीं किया है। भाजपा ने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड नौकरियां देंगे, नहीं दी। कहा किसानों को लागत के साथ 50 फीसदी मुनाफा जोडकर फसल का दाम देंगे, नहीं दिया। महंगाई पर लगाम लगायेंगे, जबकि आज महंगाई की मार से सब परेशान हैं।
वासनिक ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं भाजपा को 2018 के चुनाव में ही नहीं अगले 50 साल तक कोई हटा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम वसुन्धरा राजे ने लोगों के दिलों को लूटा, लोगों को गुमराह करने का काम किया। ऐसे में पीएम मोदी व सीएम राजे के लिये इतना ही कह सकता हूं ‘कि मत करो अपनी बुलंदियों पर इतना गुरुर, हमने चढते हुए सूरज को भी ढलते हुए देखा है’।
वासनिक ने कहा कि भाजपा सत्ता में अब आप कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी की जाति, धर्म पता करने से कुछ ज्यादा ही लगाव है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पंडित जवाहर लाल नेहरू के खानदान से हैं उनको पंडित शब्द लगाने या बताने की आवश्यकता नहीं है। लोग जानते हैं।
समारोह में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि कांग्रेस राज में युवा उधमियों व व्यापारियों के लिये जो सुविधायें लागू की गई , भाजपा राज ने वो समाप्त कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर उधमियों व व्यापारियेां की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर सुधार के काम किए जाएंगे।
कांग्रेस के मिसाल मैन हैं डॉ. कल्ला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला के बारे में कहा कि कांग्रेसी कैसे व्यक्ति को कहा जा सकता है तो उसमें डॉ. कल्ला एक मिसाल के रूप में बताये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. कल्ला ेने राज्य विधानसभा में लंबे समय तक बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया है। ये अनेक विभागों के मंत्री रहे हैं।
डॉ. कल्ला को कांग्रेस के संगठन में भी काम करने का लंबा अनुभव है। ऐसे में कहा जा सकता है कि डॉ. कल्ला केवल कांग्रेस के हैं ऐसा नहीं है वे कांग्रेस की विचारधारा के 100 फीसदी के समर्पित नेता हैं। कांग्रेस का नेता कैसा होना चाहिये इसकी अगर मिसाल देनी हो तो बी. डी. कल्ला की मिसाल दी जा सकती है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के समर्थन करते हुए कहा कि डॉ. कल्ला को विधानसभा में काफी महत्तव पूर्ण जिम्मेवारी निभानी है, ऐसे में बीकानेर की जनता को उन्हें भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजना होगा।
डॉ. कल्ला का जनसंपर्क
बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। डॉ. कलला ने सोमवार को गंगाशहर, जम्भेश्वर नगर, बंगला नगर, रानीबाजार, आचार्य चौक, गंगा भवन, वैध मघाराम कॉलोनी, रेलवे क्लब क्षेत्र सर्वोदय बस्ती आदि क्षेत्रों में लोगों से मिलकर वोट मांगे।