मंत्रिमंडल

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी यशपाल गहलोत का नाम वापस लेते हुए पार्टी आलाकमान ने कन्हैयालाल झंवर को ही वापस अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बीकानेर। प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के चुनाव नहीं लडऩे के बयानों को पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लेते हुए बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल झंवर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

इस विधानसभा क्षेत्र से आज सुबह ही यशपाल गहलोत का नाम पार्टी के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया था। इससे पहले शनिवार रात को पार्टी की ओर से यशपाल गहलोत का नाम बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था।

गौरतलब है कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कन्हैयालाल झंवर का टिकट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कटने के बाद आज नोखा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने झंवर का टिकट काटे जाने पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि यदि वरिष्ठ नेता उनका टिकट वापस नहीं दिया जाता है तो वो भी नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद डूडी समर्थक सडकों पर उतर गए और शहर के गंगाशहर और अंबेडकर सर्किल पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट का पुतला फूंक कर नारेबाजी की और किसान कौम की अनदेखी के आरोप भी लगाए थे।

इसके बाद ये मामला पार्टी आलाकमान तक पहुंचा था। जहां से कन्हैयालाल झंवर के नाम की घोषणा दोबारा से की गई है।