देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। स्वयंपाठी विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल विषय शुरू करने तथा फीस बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग को लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रसंघ महासचिव श्रवण कुमावत के नेतृत्व में छात्र महाविद्यालय की छत पर चढ़ गये। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सत्र से प्राइवेट छात्रों के लिये प्रैक्टिकल विषय बंद कर दिए है। जिससे हजारों विद्यार्थी ऐसे विषयों में अध्ययन से वंचित हो रहे है। वहीं इस बार फिर से फीस की बढ़ोत्तरी कर विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। अगर समय रहते इन दोनों मांगों को पूरा नहीं किया तो आन्दोलन उग्र होगा। बाद में समझाईश के बाद छात्र नीचे उतरे। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव मुकेश पूनिया,मोहित बापे,विकास सहारण,गजानंद ओझा, बजरंग बिश्नोई, भव्य दत्त भाटी, प्रद्युमन, प्रशांत सहारण, शरद पवार, अजय कुमार, विशाल बिश्नोई, अरुण कुमावत, अमित, दीपांशु पंवार, पुनीत बिश्नोई, जय चौहान, अभिनव तावनिया आदि छात्र मौजूद रहे।