
जाना कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ रोगियों को मिल रहा है या नहीं।
बीकानेर। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने आज पीबीएम अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में जनसहभागिता योजना के तहत भामाशाह द्वारा करवाए गए निर्माण कार्य तथा भेंट किए गए उपकरणों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत बीकानेर में हुए कार्य प्रदेश में अपने आप में मिसाल है। कलक्टर ने जनाना अस्पताल, बच्चों का आईसीयू, ट्रोमा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मानसिक रोग विभाग, हृदय रोग विभाग व यूरोलॉजी विभाग का भी अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवता के साथ निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए इसे निरन्तर बनाये रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने जनाना अस्पताल के वार्ड में भर्ती रोगियों से बातचीत में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं, इसके बारे में जानकारी ली।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आरपी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल मौजूद थे।








