
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र सहित सभी औद्योगिक क्षेत्रों में हुए अतिक्रमणों हटाने की कार्यवाही रीको तथा यूआईटी मिल कर करें। आवश्यकता पडऩे पर इसमें पुलिस की मदद ली जाए।
गौतम ने रीको तथा उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि ठोस कचरा डालने के स्थान का चिन्हीकरण किया जाए, ताकि इकाईयां उसी निर्धारित स्थान पर कचरा डाल सकें।
यदि औद्योगिक इकाईयां निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डालती पाई गई तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आयुक्त नगर निगम को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रात के समय कचरा संग्रहण गाडिय़ां भेजने की बात कही। उद्यमी डी पी पच्चसिया ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर पेचवर्क तथा घड़सीसर जाने वाली सड़क के मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की। इस पर गौतम ने नगर विकास न्यास को इस सड़क के पेचवर्क तथा मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
विकसित होंगे छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्र
जिला कलक्टर गौतम ने बताया कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़, नापासर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का चयन कर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। खाजूवाला में औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संघ के भवन के लिए रीको भूमि उपलब्ध करवाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि उद्यमी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी इकाईयों व आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। साथ ही लगाए गए पेड़ों के रख-रखाव की भी समुचित व्यवस्था करें।
फैक्ट्रियों के पास बने आवासीय मकानों में हो घरेलू विद्युत कनेक्शन
बैठक में वूलन इंडस्ट्रीज ऐसोशिएसन सहित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को बताया कि उनकी फैक्ट्री परिसर में मजदूरों के लिए बने आवासों में जो विद्युत कनेक्शन का चार्ज भी व्यावसायिक है। इससे गरीब मजदूरों का काफी नुकसान हो रहा है। जिला कलक्टर ने बी के ई एल एल तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन आवासों के लिए विद्युत कनेक्शन के जो आवेदन किए जाते हैं, उन्हें घरेलू श्रेणी में कनेक्शन दिए जाएं।