DV NEWS
बीकानेर। प्रदेश में दीपावली के बाद से लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान जहां 35 से 40 डिग्री के बीच बना रहता है, तो शाम होते ही पारा 14 से 20 डिग्री के बीच देखने को मिलता है। दिन में धूप लोगों को परेशान करती है, तो वहीं शाम होते ही गुलाबी ठंड महसूस होने लगती है।
मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिनों में तापमान में और तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके चलते ठंड का एहसास बढ़ेगा। वहीं, मौसम विभाग ने इस बार रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने की उम्मीद जताई है। ऐसे में इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, जिसके लिए अभी से प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है।
वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है। किसी भी क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिली। वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से सर्दी ज्यादा होने की आशंका जताई गई है।