बीकानेर। बीकानेर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान तो ज्यादा कम नहीं हुआ लेकिन सुबह कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया। सुबह नौ बजे तक भी घना कोहरा शहर में छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। वहीं चूरू और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान बीकानेर से कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले बारह घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 16.7 और चूरू में 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 7.2 और चूरू में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में बीकानेर में चूरू से अधिक सर्दी पड़ रही है। तापमान में लगातार आ रहे उतार चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने शीत दिन की चेतावनी पहले ही दी हुई है।
सर्दी जुकाम के रोगी बढ़े
मौसम परिवर्तन के साथ ही बीकानेर में सर्दी जुकाम के रोगियों में बढ़ोतरी हुई है। अस्पतालों में हर वर्ष की तुलना में इस बार बुखार के रोगी कम है, लेकिन लगातार यात्रा करने वालों को सर्दी जुकाम ने परेशान किया है। चिकित्सकों का कहना है कि मास्क लगाने की आदत के कारण सर्दी जुकाम के कुछ रोगी कम हुए हैं लेकिन अभी भी आ रहे हैं।