राजधानी जयपुर में गुरुवार से कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को-वैक्सीन का ट्रायल टल गया है। भारत बायोटेक का टीका को-वैक्सीन का ट्रायल जयपुर में विद्याधर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में होना था। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने वैक्सीन के परीक्षण की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन अचानक वैक्सीन के ट्रायल को टाल दिया गया।
ट्रायल के इंचार्ज डॉ. मनीष जैन ने बताया कि वैक्सीन निर्माता कंपनी और एथिकल कमेटी से ट्रायल शुरू करने से जुड़ी अनुमति का ई-मेल आना था। फिलहाल, वह नहीं ई-मेल नहीं आया। इसलिए, अब तक वैक्सीन का परीक्षण शुरू नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आज शाम तक जरूरी अनुमति मिल सकती है। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा।
आपको बता दें कि हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर को-वैक्सीन तैयार की। जयपुर में इसके 1000 हजार डोज वॉलंटियर को दी जाने की योजना है।
हालांकि, इससे पहले जयपुर में इससे पहले जयपुर में जायडस कैडिला कंपनी की बनाई ZyCov-D नाम की वैक्सीन का ट्रायल हुआ था। कंपनी का ये ट्रायल दूसरे फेज का था, जिसके परिणाम अभी आने हैं।
देश के लिए अहम है ये वैक्सीन
जानकारों की मानें तो इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर ही रखना होता है। यही वजह है कि इस वैक्सीन का देश में बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। इस वैक्सीन के ट्रायल भारत में जुलाई से शुरू हो गए थे। इसके परिणाम भी हाल ही में ICMR और भारत बायोटेक ने जारी किए हैं। इन परिणामों में वैक्सीन को एंटीबॉडी बनाने में कारगर साबित हो रही है।