जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएम निवास परिसर स्थित शिव मंदिर में सुरक्षा स्टाफ की तरफ से आयोजित सहस्त्रघट कार्यक्रम में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएमआर के कई अफसर भी पूजा में मौजूद रहे. सावन के आखिरी सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने शिव जी का पंचामृत अभिषेक कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की.
ईद-उल-अजहा पर दी मुबारक बाद – वहीं इससे पहले आज गहलोत ने प्रदेश वासियों को ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा का मुस्लिम समुदाय के लिए एक अलग महत्व है. कुर्बानी का यह त्योहार हमें दूसरों के लिए त्याग करने की प्रेरणा देता है.
यह त्योहार हमें अमन और भाईचारे के साथ रहने की सीख भी देता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहें और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हुए देश-प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लें.