जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना वायरस समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया है। व्यापारी संगठनों की ओर से भी प्रदेश के 13 शहरों में रात को 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगाए गए कर्फ्यू को हटाने की लगातार मांग की जा रही थी।

 

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है। परन्तु हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा। अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े।

गौरतलब है कि प्रदेश में जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत ज्यादा बढ़ गई थी उस दौरान प्रदेश के जिला मुख्यालय सहित 13 जिलों में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। दिसंबर महीने की खत्म होने के बाद जनवरी में संक्रमण की संख्या 500 तक पहुंच गई पिछले 2 दिन 8 और 15 जनवरी ऐसे रहे हैं कि प्रदेश में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है और संक्रमितओं की संख्या भी 300 से नीचे आ गई है।