बीकानेर। मानसून की शुरूआती बारिश के बाद उमस में जी रहे पश्चिमी राजस्थान के लिए अच्छी खबर यह है कि पांच व छ: जुलाई के बाद बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। दोनों संभागों के कुछ जिलों में तेज़ बारिश से नुकसान भी हो सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए वेदर सिस्टम के बाद मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार नया वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगा क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। ये तंत्र प्रभावित होकर पांच व छह जुलाई से राज्य में एक नया बारिश का दौर शुरू करेगा। इससे पांच से छह जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। इसी दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।