@devendravani भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और गुजरात में 8 सितम्बर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पिछले दिनों बारिश की गतिविधियों में आई कमी के बाद आज से फिर तेज बारिश की संभावना है। साथ ही देशभर के 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

8 से 12 सितम्बर तक राजस्थान के विभिन्न संभागों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 8 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में बारिश हो सकती है। वहीं 9 और 10 सितम्बर को भी इन्हीं संभागों में अलर्ट जारी रहेगा। 11 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 12 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट है।

IMD के मुताबिक, इस अवधि में कई जिलों में तूफानी बारिश होने की संभावना है। आज 5 जिलों को ऑरेंज और 8 जिलों को येलो अलर्ट श्रेणी में रखा गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।