शहर वासियों को मिली शानदार सौगात

बीकानेर। पवन पुरी स्थित नागणाचेजी जी मंदिर के परिसर में शनिवार को होटेल पार्क पैराडाइज द्वारा निर्मित रंगीन फव्वारे व पार्क का उद्घाटन हुआ ।नव विकसित पार्क के कार्य का शुभारंभ मंदिर समिति की संरक्षक अंकिता चुग द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष उमेद सिंह राठौड़ वाइस प्रेसिडेंट भवानी सिंह रावत कोषाध्यक्ष पवन किशोर चांडक ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया पार्क पैराडाइज के निदेशक नरेश चुग ने बताया कि मंदिर परिसर के पास पार्क व आधुनिक फँवारे के निर्माण से जहां वातावरण पर्यावरण से लबरेज होगा वही आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सुखद अनुभूति देने वाला होगा चुग ने बताया कि बीकानेर में चारों तरफ हरियाली और मनोरम दृश्य हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं सभी अतिथियों का आभार पार्क पैराडाइज के निदेशक विकास अग्रवाल ने ज्ञापित किया कार्यक्रम में शशि चुग, शोभा अग्रवाल, लायल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन पोपली प्राचार्य अंजू पॉपली वास्तुकार सुरेंद्र बेरी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम तवर डॉ अशोक ओझा डॉक्टर बी के मिश्रा विजय माथुर डॉक्टर ए पी वाहल,डॉक्टर दीप्ति वाहल ,पार्षद पुनीत शर्मा राहुल जायसवाल ,जगमोहन मोदी, दीपक पारीक, विवेक दावरा, लाला भारती ,अजीत बागवान ,रमेश कुमार, लियाकत अली, केवल चंद तवर सहित मंदिर व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी वह गणमान्य उपस्थित थे अध्यक्ष उमेद सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्क व फँवारे का सही ढंग से रखरखाव हो इसके लिए मंदिर समिति उम्मेद सिंह राठौड़ व प पार्क पैराडाइज के निदेशक नरेश चुग द्वारा मिलकर आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *