वीडियो कांफ्रेंस द्वारा जिला मुख्यालय से जुड़े जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी


बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के साथ रविवार को राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह प्रारंभ हुआ।
शुभारंभ समारोह में जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओपी चाहर, बाल कल्याण समिति के सदस्य सरोज जैन, एड. जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर, चाइल्ड हेल्प लाइन के चेनाराम ने भागीदारी निभाई। यह सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक चलेगा।
मेहता ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रमों की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान के साथ की। आईटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल श्रम और बाल विवाह रोकने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी सामाजिक बुराइयां समाज विकास अवरुद्ध करती है। इस पर प्रभावी अंकुश लगे, यह हमारा सामूहिक दायित्व है। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि रविवार को बालिका गृह और किशोर गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समता नगर की झुग्गी झोपड़ियों में ओपन हाउस का आयोजन करते हुए बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, आवासित बच्चों की ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन बच्चों को प्रेरणादायक फिल्में भी दिखाई जाएंगी।